सिवनी मालवा। नियमित रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि बानापुरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन चयनित होने के बाद भी ट्रेनों की सुविधा का लाभ रेल यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। यहां पर ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं है, तो इतना बड़ा विशाल स्टेशन बनाने का कोई औचित्य नहीं है। बानापुरा स्टेशन के आसपास भारी मात्रा में किसान अन्नदाता निवास करते हैं जिसके कारण रेलवे से गेहूं एवं अन्य जींसो के रेक भरने के कारण रेलवे को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है।
बानापुरा स्टेशन से जुड़े लगभग 50 गांव के लोगों को ट्रेन नहीं रुकने से रेलवे की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, बल्कि इस स्टेशन पर कोरोना के बाद ट्रेनों के स्टॉपेज और कम कर दिए हैं। पहले नागपुर भुसावल सुपरफास्ट पैसेंजर का यहां पर स्टापेज था लेकिन वह ट्रेन भी बंद कर दी गई है। इसके बाद नये टाइम टेबल बदलने के कारण रुकने वाली ट्रेनों का लाभ भी बानापुरा के रेलयात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।
पूर्व में जनता एक्सप्रेस सुबह 11 के लगभग आई थी अब उसका टाइम रात्रि 3 बजे का होने के कारण ट्रेनों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसी प्रकार कई ट्रेनों का टाइम टेबल चेंज कर दिए गए हैं। लाखों रुपए का राजस्व देने वाला स्टेशन बानापुरा में एक दशक से कोई भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया है।
इस ओर रेलवे प्रशासन को ध्यान देना चाहिए हमने सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद माया नरोलिया को बानापुरा स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पत्र लिखा था, जिसमें हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस मांग रखी गई। हमारे दोनों सांसदों ने यदि प्रयास किया तो सिवनी मालवा क्षेत्र के लाखों रेल यात्रियों को ट्रेनों की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।