सत्य को अग्नि भी नहीं जला सकती और असत्य अग्नि में प्रवेश नहीं कर सकता

इटारसी। नर्मदापुरम में राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने साईं कृष्णा रिसोर्ट के नवीन परिसर में पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ का शुक्रवार को चतुर्थ दिवस पर मुख्य यजमान सत्यम अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, श्रीमती कावेरी देवी गोपीचंद अग्रवाल, उमेश नंदकिशोर अग्रवाल, पंकज गोयल, श्रीमती राधा दयाल, श्रीमती सीमा रघुवंशी, श्रीमती गीता देवी अग्रवाल, भारत भूषण लिटोरिया सहित बड़ी संख्या में यज्ञ मंडप में 5 हवन कुंडों में यजमान गणों ने आहुतियां दी।

श्री रूद्र महायज्ञ के यज्ञाचार्य संत विजय पांडे ने कर्मकांडी ब्राह्मणों के साथ यज्ञ में आहुतियां छुड़वाई। व्यासपीठ से संबोधित करते हुए संत आचार्य पंडित विजय पांडे ने कहा कि भगवान शिव त्रिलोकीनाथ हैं। वह जिस पर कृपा कर दें उसकी बात बन जाती है और यदि भगवान शिव ने क्रोध किया, फिर समझ जाना चाहिए, वह क्या करते हैं। पंडित विजय पांडे ने कहा कि भगवान शिव के लिंग पर विल्व पत्ती और जल जो भी श्रद्धालु अर्पित करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

आचार्य विजय पांडे ने कहा कि सत्य को अग्नि भी नहीं जला सकती और असत्य अग्नि में प्रवेश नहीं कर सकता। अग्रवाल परिवार की ओर से पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ परिसर में श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं की गई है। दूर-दूर से श्रद्धालु श्री रूद्र महायज्ञ में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। यज्ञ की पूर्णाहुति 20 मार्च को होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: