- पंकज पटेरिया
दर्जनों कालोनियों से घिरता जा रहा कटारा हिल्स इलाके एक हिस्सा अभी भी गांव कहलाता है। शहरी करण के चलते यहां नए मकानों का निर्माण जारी है। इसी के साथ जारी है, मकान की खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियों के निकलने का सिलसिला। यहां स्थित है, एक अत्यंत भव्य मंदिर। मंदिर के परिसर में मकानों की खुदाई में मिली मूर्तियां लोग रख जाते हैं। मंदिर के पुजारी जी ने यह बात बताई।


पंडित जी मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते बताते कि हैं वे राजस्थान से हैं। पहले उनके स्व पिता यहां मंदिर में सेवा करते थे। वह हनुमान जी के परम भक्त थे। एक बार हनुमान जी की मूर्ति की एक आंख किसी वजह से क्षति ग्रस्त हो गई थी, तो उनके पिता श्री ने अपनी एक आंख निकाल हनुमान जी के चरणों में चढ़ा दी थी।
बहरहाल प्रसिद्ध मंदिर में श्री राम दरबार, शंकर जी, देवी जी की प्राचीन मनोहरी प्रतिमाए विराजी हैं, जिनकी पूजा-अर्चना, आरती नियमित होती है। हर पूर्णिमा को भंडारा भी होता है। जन सहयोग से मंदिर का भव्य निर्माण जारी है। पावन श्री राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्म उत्सव यहां पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पंकज पटेरिया, पत्रकार , कवि
संपादक , शब्द ध्वज