देशभक्ति गीतों की शाम आज, तुलसी चौक पर होगा कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Evening of patriotic songs, program to be held at Tulsi Chowk today
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम एक शाम, देशभक्ति गीतों के नाम आज शनिवार, 25 जनवरी की शाम 6 बजे से तुलसी चौक पर होगा। कार्यक्रम में भोपाल और इटारसी के कलाकार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में आर्यन बैंड के अहम सदस्य और प्रसिद्ध गीत आंखों में तेरा ही चेहरा गीत को गाने वाले सदाशिवन सदू, इंडियन आइडल में अपनी प्रस्तुति दे चुके निखिल तिवारी, मुकेश के गीतों से पहचाने जाने वाले अंचल शर्मा और वॉइस ऑफ लता ज्योति शर्मा भोपाल से आकर प्रस्तुति देंगे। नगर की प्रतिभाएं श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, श्रीमती राधिका राणे, मोहम्मद अकरम, योगेश पुरकर राजेश सिंह और आस्तिक ओझा भी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे करेंगे। आयोजक अखिल दुबे, संयोजक जितेन्द्र ओझा और संरक्षक अनिल राठी ने संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होकर देशभक्ति गीतों का आंनद उठाने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!