भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

सामाजिकजनों ने बढ़-चढ़ निभाई अपनी भागीदारी

इटारसी। भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर आज हैहय क्षत्रिय समाज द्वारा एलकेजी परिसर स्थित भवन ई-14 फेस 1 में दिनभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर शाम को भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन कर जयंती का समापन किया।
कार्यक्रम के समन्वयक अमित जैसवाल रिंकू (Coordinator Amit Jaiswal Rinku) ने बताया कि भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर आज कलार जायसवाल समाज के द्वारा खेल प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, चेयररेस व एक्ट में बच्चों व महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष रवि जैसवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जायसवाल ने की। इस अवसर पर आशीष जायसवाल, नंदलाल शिवहरे, विजय जायसवाल, कैलाश जायसवाल सहित अनेक सामाजिक जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में आराध्या, कृतिका, आस्था, मनित, अक्षत, आदित्य, निपुंज, आयुषि, वंदना प्रथम, द्वितीय स्थान पर अनुष्का, किट्टू, भावना, बसंती, भारती जायसवाल, रिंकू, अवनि, आयुषी, अभिषेक एवं तृतीय स्थान पर सुविछा, समीक्षा, भूमेश, कनिष्का, भूमि, शिवि, नेहा, अनिता, खुशबू रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!