इटारसी। पार्श्व गायक कुमार सानू के जन्मदिन पर यहां साईं कृपा मैरिज गार्डन न्यास कॉलोनी में मणि म्यूजिकल ग्रुप इटारसी के सदस्यों ने गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका जन्मदिन मनाया और उनको दीघार्यु होने की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान स्थानीय गायकों ने कुमार सानू द्वारा गाए हुए गीतों को गुनगुनाया। ग्रुप संचालक प्रतापमणि प्रजापति ने दिल का आलम मैं क्या बताऊं तुझे, आशामणि प्रजापति और विनोद पांडे ने धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, गीत गाया। सुनील शुक्ला और दिव्यांशी ने आपके करीब हम रहते हैं, एंकर शिवकुमार साहू ने तेरे हम हैं सनम गीत प्रस्तुत किया।
संजय पुरकर ने अब तेरे बिन जी लेंगे हम, विशाल आमले ने सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ, राजा आतिफ ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं, राजेश सिंह ने इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो, सुरेश नंदवानी ने जब कोई बात बिगड़ जाए की प्रस्तुति दी।
आशामणि और सुनील शुक्ला ने मदहोश दिल की धड़कन, गुनगुन शुक्ला और प्रताप ने दिल है के मानता नहीं गीतों को पेश किए। देर रात तक चली गीतों की सरगम सुनने के लिए बड़ी संख्या में प्रबुद्ध श्रोता उपस्थित थे।