
भोपाल मण्डल में चलाया जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान
इटारसी। आजादी के 75 वें वर्ष को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ( ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’) के तौर पर मनाया जा रहा है। जिसके तहत भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) में हर घर में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) (तिरंगा) फहराने का अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। भोपाल मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मंडल रेल प्रशासन (Divisional Railway Administration) द्वारा रेल अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आम नागरिकों को अपने फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter)और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे न केवल नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुडऩे में मदद मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा। उनमें देशभक्ति की भावना जागृत होगी।