- बीएसएनएल की खंडहर इमारत की सुरक्षा को लेकर विधायक के पत्र पर जवाब
- विधायक ने कहा था यहां शराबी-अपराधी बैठते हैं आप परिसर को कवर्ड तो करें
इटारसी। सनखेड़ा नाका (Sankheda Naka) पर खंडहर पड़ी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (Bharatiya Sanchar Nigam Limited) की आवासीय कालोनी की सुरक्षा को लेकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा लिखे गए पत्र पर अफसरों का जवाब आया है। कंपनी के अधिकारियों ने डॉ. शर्मा को पत्र के जवाब में कहा है कि हम हर बार निरीक्षण के दौरान गेट पर ताले डालते हैं, लेकिन अगली बार ताले टूटे हुए मिलते हैं। परिसर की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए हमने पुलिस थाने (Police Station) को भी पत्र लिखा है।
दरअसल पिछले दिनों विधायक डॉ. शर्मा ने कंपनी के महाप्रबंधक को इस बारे में पत्र लिखा था, विधायक के पत्र पर निगम के सहायक महाप्रबंधक प्रशासन कार्यालय ने बताया है कि बीएसएनएल में स्टाफ कम होने के बाद अब हमें इस परिसर की आवश्यकता नहीं है, प्रबंधन ने इस परिसर को नीलाम करने का निर्णय लेकर बेवसाइट पर निविदाएं भी आमंत्रित की है, क्रेता द्वारा परिसर का उपयोग करने के बाद असामाजिक तत्वों पर रोक लग सकेगी। अधिकारियों ने कहा कि हम हर बार परिसर में ताला डालते हैं, लेकिन हर बार ताले तोड़ दिए जाते हैं। इसे लेकर हमने थाना प्रभारी को भी यहां गश्त करने एवं परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
बाउंड्रीवाल का सर्वे कराएंगे
विधायक शर्मा ने नीलामी होने तक परिसर में ऊंची नई दीवार बनाने की मांग भी की थी, इस पर अफसरों का कहना है कि आपकी इस मांग पर निगम कार्यालय ने सिविल शाखा से सर्वे कराने एवं इस्टीमेट अनुमोदन की प्रकिया शुरू कर दी है, इस पर जल्द कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
यह लिखा था विधायक ने पत्र
12 जून को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने महाप्रबंधक भारतीय संचार निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर कहा था कि सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में कर्मचारियों की सुविधा हेतु आवासीय कालोनी का निर्माण किया था, काफी समय से इस कालोनी में एक भी कर्मचारी-अधिकारी के न रहने से पूरा परिसर खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस वजह से इस परिसर में शराबियों एवं असामाजिक तत्वों एवं समाज विरोधी कार्यो में लिप्त लोगों द्वारा इस भवन का दुरूपयोग किया जा रहा है। शर्मा ने इस परिसर की बाउंड्रीवाल कराने की मांग की थी।
सुरक्षा तो हो
निगम की खंडहर हो चुकी आवासीय कालोनी को नीलाम करने की कवायद लंबे समय से जारी है, जब तक विभाग इसे नीलाम नहीं कर देता, तब तक परिसर की सुरक्षा तो होना चाहिए। चारों तरफ से खुले परिसर में अपराधियों, शराबियों का डेरा बना हुआ है, आसपास अब रिहायशी कालोनियां बन गई हैं, इनकी सुरक्षा को देखते हुए परिसर में बाउंड्रीवाल तो करना चाहिए, इसे लेकर हमने अधिकारियों को पत्र लिखा था, अधिकारियों ने जवाब में कहा है कि हम जल्द ही परिसर की बाउंड्रीवाल खड़ी करेंगे।
डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक एवं पूर्व विस अध्यक्ष