नर्मदापुरम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में एफएलसी, कमिशनिंग, डिस्पर्सल एवं मॉक पोल (Mock Poll) के दौरान पाई गई नॉन फंक्शनल कुल 8 (बैलेट यूनिट), (कंट्रोल यूनिट) एवं 30 व्हीव्हीपीएटी मशीनों को बेल बैंगलोर भेजा जाना है।
यह कार्यवाही सोमवार 11 दिसंबर को प्रात: 12 बजे तहसीलदार डोलरिया (Dolariya) अनिल पटेल (Anil Patel) द्वारा जिला कार्यालय के तवा भवन स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस के रिजेक्ट ईव्हीएम (Reject EVM) मशीनों को संधारित किये जाने वाले कक्ष से निकाली जाकर जिला भोपाल (Bhopal) भेजी जाएगी। उप निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh) सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि जिला कार्यालय के तवा भवन स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस के रिजेक्ट ईव्हीएम मशीनों को संधारित किये जाने वाले कक्ष खोले जाते समय आप स्वयं अथवा आपके अधिकृत प्रतिनिधि निर्धारित समय, तिथि एवं स्थान पर मशीनों की स्केनिंग तथा मशीनें जिला भोपाल के लिये रवाना होने तक उपस्थित रहे।