इटारसी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए एक अधिसूचना जारी कर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीए, मैनेजमेंट, बीएससी, होमसाइंस, बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स स्नातक में प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर एटीकेटी, पूर्व छात्र परीक्षा सत्र 2022-23 के परीक्षा आवेदन पत्र आमंत्रित की तिथियां घोषित की गई है।
प्राचार्य डॉ.आरएस मेहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्राओं को उनके भविष्य को देखते हुए यह अंतिम अवसर प्रदान किया है। छात्राएं सामान्य शुल्क के साथ 22 दिसंबर 2022 से 02 जनवरी 2023 तक परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ 03 से 09 जनवरी 2023 तक तथा 10 जनवरी 2023 तक विशेष विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ परीक्षा प्रारंभ होने से 3 दिवस पूर्व तक भर सकते हैं।