नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में संभाग स्तरीय क्रिकेट अम्पायर की पैनल बनाई जानी है। इस हेतु 7 एवं 8 दिसंबर 2024 को सेमिनार एवं परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो भी खिलाड़ी या व्यक्ति क्रिकेट अम्पायरिंग का अनुभव रखते हैं एवं जिनकी उम्र कम से कम 25 वर्ष या अधिकतम 55 वर्ष हो वे पात्र होंगे।
नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि सेमिनार/परीक्षा में भाग लेने हेतु 02 दिसंबर 2024 तक मनोहर बिल्थरिया से नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट ग्राउंड नर्मदापुरम पर संपर्क कर सकते हैं। इस अम्पायर सेमिनार में बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के ही खिलाड़ी या व्यक्ति भाग ले सकेंगे।