सोहागपुर। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय (Jawaharlal Nehru Memorial College) में गुरुवार को युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा, गृह विज्ञान कालेज होशंगाबाद, नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद, शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी एवं शा. महाविद्यालय बाबई के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवा उत्सव में समृद्ध भारत विषय पर ऐश्वर्या पाल ,अंजली यादव , शिवानी प्रजापति, श्रेया यादव एवं सोनाली ने पोस्टर बनाएं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित शिक्षिका हिमाली कसौटे, श्रीमती प्रेमअमृता दुबे एवं अनुपमा चौरसिया ने पोस्टर निर्माण पर अंक प्रदान किये। जिला पोस्टर प्रतियोगिता प्रभारी सैयद हामिद अली, डॉ विजय कुशवाहा ,राजेश शुक्ला, घनश्याम सिंह ठाकुर एवं पूजा पटेल ने बताया प्रतियोगिता में निर्णायकों के प्रतिवेदन अनुसार ऐश्वर्या पॉल सिवनी मालवा का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उसे प्रथम स्थान दिया गया है। पोस्टर प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ जीपी ब्रह्मवंशी ने कालेज प्राचार्य डॉ एनके नीखरा, शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल ,डॉ राधेश्याम रघुवंशी, शालीग राम सूर्यवंशी की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।