1800 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन एवं 90 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

1800 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन एवं 90 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

सोहागपुर में आबकारी की कार्रवाई

होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह (District Collector Dhananjay Singh) के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम टूडा खापा मे नाले के किनारे मुखबिर की सूचना पर दबिश एवं तलाशी की कार्यवाही की। तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान नाले के नीचे छुपा कर रखे गए लगभग 1800 किलोग्राम लावारिश अवैध महुआ लहान (Illegal mahua lahn) मौके पर जप्त कर नष्ट किया गया। वहीं लावारिस अवस्था में लगभग 90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त किये गए महुआ लहान एवं महुआ मदिरा की कीमत लगभग ₹105000 रु आंकी गयी है।इस कार्रवाई मे आबकारी की संयुक्त जिला टीम में आबकारी उपनिरीक्षक सोहागपुर वासुदेवाचार्य त्रिपाठी (Sub-Inspector Sohagpur Vasudevacharya Tripathi), उप निरीक्षक पिपरिया निलेश पवार (Sub Inspector Pipariya Nilesh Pawar), उप निरीक्षक होशंगाबाद बी हेमंत चौकसे (B. Hemant Chouksey) तथा पुलिश थाना सोहागपुर के स्टाफ के साथ-साथ वृत्त होशंगाबाद ए,बी इटारसी शहर पिपरिया सोहागपुर का संपूर्ण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!