560 किलो महुआ लहान एवं 48 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

560 किलो महुआ लहान एवं 48 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

शराब माफियाओं (liquor mafia) के विरुद्ध आबकारी का अभियान

होशंगाबाद। आबकारी विभाग (Excise Departmen) की टीम ने मछली बाजार क्षेत्र में अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान में 560 किलो महुआ लाहन और 48 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की है। जब्त सामग्री की कीमत करीब 45 हजार रुपए बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन ूमें आज होशंगाबाद आबकारी वृत्त की टीम ने आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार के नेतृत्व मे होशंगाबाद के मछली बाजार क्षेत्र में अवैध मदिरा (Illegal wines) विक्रेताओं के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान 560 किलो महुआ लहान एवं 48 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 4 आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 के तहत कार्रवाई की है। महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: