आबकारी विभाग ने 28 हजार की देशी एवं विदेशी शराब के साथ एक को पकड़ा

Post by: Rohit Nage

Excise department caught one with domestic and foreign liquor worth Rs 28 thousand
  • – आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध

इटारसी। आबकारी विभाग ने 28 हजार रुपए कीमत की शराब के पाव जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा सूचना मिलने पर चामुंडा चौराहा इटारसी में पानी की टंकी के पास दबिश दी।

यहां एक युवक के कब्जे में रखी दो बोरियों की तलाशी ली गई, जिसमें बोरियों के अंदर रखे हुए देशी शराब के 60 क्वार्टर एवं अंग्रेजी शराब के 131 क्वार्टर (देशी एवं अंग्रेजी शराब के कुल 191 क्वार्टर) विधिवत जब्त किए। मौके से आरोपी अमित पिता नारायण कुचबंदिया, उम्र 27 वर्ष निवासी भाट मोहल्ला, बालाजी मंदिर के पास इटारसी, को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)के तहत प्रकरण किया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, आरक्षक दुर्गेश पठारिया, विकास लोखंडे एवं नगर सैनिक रामावतार यादव शामिल रहे। आबकारी विभाग नर्मदापुरम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!