इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने ग्राम नयापुरा डांडीवाड़ा (Village Nayapura Dandivada) से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू (Sub Inspector Rajesh Sahu) के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नयापुरा डांडीवाड़ा में दबिश दी। यहां से अवैध देशी शराब के क्वार्टर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
महिला के पास से देशी मदिरा 20 क्वार्टर, विदेशी मदिरा व्हिस्की के 20 क्वार्टर एवं बीयर की 6 केन जब्त की हैं। इस कार्यवाही में आरक्षक राजेश गौर (Rajesh Gaur), दुर्गेश पठारिया (Durgesh Patharia) का सहयोग रहा।