इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) के उडऩदस्ते ने त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही के निर्देश एवं अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज पिपरिया (Pipariya) क्षेत्र में दबिश देकर करीब साढ़े तीन लाख का माल जब्त किया।
आबकारी टीम ने अवैध शराब विक्रय एवं निर्माण के संदिग्ध स्थल क्षेत्रों में कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड में संयुक्त कार्यवाही में 3250 किलोग्राम महुआ लाहन, 118 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) के अंतर्गत कार्यवाही कर 08 प्रकरण कायम किये। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 3,48,600 रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उडऩदस्ता प्रभारी राहुल ढोके, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, नीलेश पवार, हेमंत चौकसे, आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, कृष्ण कुमार पडरिया, मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आबकारी आरक्षक कैलाश अखाड़े, दुर्गेश पठारिया, राजेश गौर, विकास लोखंडे आदि शामिल थे।