नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन (Assembly Elections) पूर्व अवैध शराब (Illegal Liquor) के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने पिपरिया (Pipariya) क्षेत्र में ग्राम देवरी, छातेर, जुनावानी, ढाना, देहलवाड़ा, बनखेड़ी (Bankhedi) क्षेत्र में शिकायत के आधार पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की।
इस दौरान 650 किलो ग्राम लाहन और 38 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3 प्रकरण कायम किए। जब्त अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 72600 रुपए आंकी गई। मद्यपान न करने, अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी गई, शराब का सेवन करके वाहन न चलाए इस बाबत लोगो को समझाइश दी गई। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, कैलाश अखंडे योगेश महोबिया संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।