नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदा पुरम जिले में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी वृत नर्मदा पुरम बी टीम ने माखन नगर क्षेत्र के ग्राम आरी के पास ग्राम चपलासर, ग्राम पीली करार तथा आरी ग्राम में दबिश दी। ग्राम चपलासर में लगभग 500 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिश बरामद कर जब्त किया और इसे फैलाकर नष्ट किया।
तवा नदी के किनारे सर्चिंग की कार्रवाई में ग्राम आरी में लगभग 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपियों की तलाश जारी है। जब्त महुआ लहान एवं मदिरा की कुल कीमत लगभग 55000 आकी गई है।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, मदन सिंह रघुवंशी एवं महिला आरक्षक भावना यादव का योगदान था। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि आबकारी टीम ने मुखबिरों से लगातार सूचनायें प्राप्त कर पूरे जिले में अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन, संग्रहण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।