आबकारी की छापामार कार्रवाई : हजारों की अवैध शराब जब्त

आबकारी की छापामार कार्रवाई : हजारों की अवैध शराब जब्त

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) की जिला स्तरीय टीम (District Level Team) ने कल लगातार छापामार कार्रवाई करके हजारों रुपए की कीमत की अवैध अंग्रेजी, देसी शराब, बीयर (Beer) जब्त की। टीम ने इटारसी (Itarsi) और पचमढ़ी (Pachmarhi) में छापामार कार्रवाई की। विभागीय सूत्रों के अनुसार कार्रवाई में 12 पेटी देशी शराब, एक पेटी अंग्रेजी शराब सहित 41 पाव देशी शराब और 20 बोतल बीयर व 30 पाव अंग्रेजी के जब्त किये हैं।
गौरतलब है कि गुजरात (Gujarat) में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद यहां भी आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश (Excise Commissioner Madhya Pradesh), ग्वालियर (Gwalior) के आदेश से अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विभागीय टीम ने कई जगह छापामारी की और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

यहां मिली ये सफलता

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के अनुसार टीम ने इटारसी क्षेत्र के पुरानी इटारसी में आरोपी संतोष पिता पुरषोत्तम जोशी के रिहायसी मकान से 7 पेटी (63 बल्क लीटर) देशी शराब प्लेन, 12 बंगला रेलवे क्वार्टर इटारसी छिपाकर रखी 5 पेटी देशी शराब प्लेन एवं 1 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। इटारसी के आसपास संचालित ढाबों से अवैध रूप से संग्रहित 41 पाव देशी शराब 20 बोटल बीयर 30 पाव अंग्रेजी शराब के बरामद कर जब्त की।
पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मेले को देखते हुए वहां आसपास के स्थानों से 37 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जब्त की है। इन सभी मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कार्यवाही कर धारा 34 (2)के अंतर्गत 02 गैरजमानती आपराधिक प्रकरण आरोपियों के विरुद्ध कायम किया एवं 03 आपराधिक प्रकरण धारा 34 (1) के तहत कायम कर विवेचना में लिए। जब्त अवैध सामग्री की कुल अनुमति कीमत करीब 61 हजार रुपए बताई जा रही है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक वृत पिपरिया नीलेश पवार, सुयश फ़ौजदार, उपनिरीक्षक राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे, आरएस राठौर सहित आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!