आबकारी, पुलिस की संयुक्त टीम ने 90 हजार की अवैध शराब पकड़ी

आबकारी, पुलिस की संयुक्त टीम ने 90 हजार की अवैध शराब पकड़ी

होशंगाबाद। जिला मुख्यालय पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की गई है। यह शराब दीवारों और कमरे मेें फर्श के नीचे दबाकर रखी गयी थी। टीम ने सब खोज निकाली।
कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh)और एसपी संतोष सिंह गौर (Santosh Singh Gau)के मार्गदर्शन में इन दिनों जिले में शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) के निर्देशन में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह बालागंज क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर महुआ लाहन, अंग्रेजी व देशी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। श्री तिवारी ने बताया कि आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंजाब राव पोटफोड़े (Punjab Rao Potfode)एवं टीआई कोतवाली संतोष सिंह चौहान (Santosh Singh Chauhan) के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बालागंज क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की। मुखबिर से प्राप्त जानकारी अनुसार चिन्हित स्थलों पर दबिश देने पर कुल 630 किलो महुआ लाहन एवं 75 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। टीम ने घर की दीवारों और फर्श के नीचे छिपाकर रखी अवैध शराब भी जब्त की। टीम ने लगभग 7 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब जब्त की है। एक आरोपी महेंद्र कोड़ा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) एवं चार अन्य आरोपियों के विरुद्ध 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। एक प्रकरण में विवेचना जारी है। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 90,000 रुपए है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!