आबकारी उपनिरीक्षकों के तबादले, फौजदार इटारसी नगर, साहू भी लौटे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) ने प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं नियंत्रण के लिए जिले में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारियों एवं उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है।

इस प्रक्रिया में उपनिरीक्षक नीलेश पवार (Nilesh Pawar) को इटारसी (Itarsi) शहर से पिपरिया (Pipariya) भेजा है। उनके स्थापन पर अब तक औद्योगिक क्षेत्र इटारसी का कार्यभार संभाल रहे सुयश फौजदार (Suyash Faujdar) को इटारसी नगर में पदस्थ किया है। इटारसी में पूर्व में पदस्थ रहे उपनिरीक्षक राजेश साहू (Rajesh Sahu) को सिवनी मालवा (Seoni Malwa) से वापस बुलाकर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में पदस्थ किया है।

उपनिरीक्षक हेमंत चौकसे (Hemant Chokse) को पिपरिया से सिवनी मालवा भेजा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी नरेश प्रताप सिंह (Naresh Pratap Singh) जो अब तक मेसर्स सिमरन इंडस्ट्रीज प्रालि एफएल-9/9ए खेड़ा इटारसी, वृत शहर एवं औद्योगिक क्षेत्र देख रहे थे, उनका कार्यक्षेत्र अब वृत इटारसी शहर, औद्योगिक क्षेत्र इटारसी और सिवनी मालवा रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!