होशंगाबाद। वर्ष 2021-22 के 10 माह (01 जून 2021 से 31 मार्च 2022) की अवधि के लिए जिले की 21 देशी-विदेशी मदिरा समूहों में से नवीनीकरण पश्चात् शेष 05 देशी / विदेशी मंदिरा दुकान समूहों का ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया। जिसमें (1) विदेशी मदिरा दुकान नई इटारसी समूह आरक्षित मूल्य 112871453 (01 देशी मदिरा दुकान एवं 01 विदेशी मदिरा दुकान) (2) विदेशी मदिरा दुकान इटारसी शहर समूह आरक्षित मूल्य 128222745 (03 देशी मदिरा दुकान एवं 01 विदेशी मदिरा दुकान) (3) विदेशी मदिरा दुकान मेहरागांव समूह आरक्षित मूल्य 69033813 (02 देशी मदिरा दुकान एवं 01 विदेशी मदिरा दुकान) (4) विदेशी मदिरा दुकान समेरीहरचंद समूह आरक्षित मूल्य 46110442 (01 देशी मदिरा दुकान एवं 02 विदेशी मदिरा दुकान) (5) विदेशी मदिरा दुकान पचमढ़ी समूह आरक्षित मूल्य 78892850 (02 देशी मदिरा दुकान एवं 01 विदेशी मदिरा दुकान) पर ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन हेतु इच्छुक टेण्डरदाता शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 21 मई 2021 प्रातः 10 बजे से दिनांक 25 मई 2021 दोपहर 1 बजे तक वेब पोर्टल https://mptenders.gov.in/nicgep/app के माध्यम से ई-टेण्डर फार्म डाउनलोड एवं सबमिट कर सकेंगे ततपश्चात दिनांक 25 मई 2021 दोपहर 02 बजे से ई-टेण्डर खोले जाने की कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में सम्पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय जिला-होशंगाबाद से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।