गुरुनानक पब्लिक स्कूल की कार्यकारिणी गठित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गुरुनानक पब्लिक स्कूल प्रबंधन कमेटी (Guru Nanak Public School) की कार्यकारिणी आज गठित हो गयी है। प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जसपाल सिंघ भाटिया (Management committee chairman Jaspal Singh Bhatia) ने सचिव पद पर पूर्व पार्षद हरप्रीत सिंघ छाबड़ा (Harpreet Singh Chhabra)को सचिव और बंटी लांबा (Banti Lamba) को उपाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा सभी पदों पर भी सर्वसम्मति से नियक्तियां की गई हैं।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जसबीर सिंघ छाबड़ा, भाजपा नेत पीयूष शर्मा, जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, राजिन्दर सिंघ दुआ सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।

ये है संपूर्ण कार्यकारिणी
अध्यक्ष जसपाल सिंघ भाटिया पाली
उपाध्यक्ष गुरभेज सिंघ जुनेजा, वरिंदर सिंघ लांबा बंटी, परमीत सिंघ भाटिया
सचिव हरप्रीत सिंघ छाबड़ा
सहसचिव रणवीर सिंघ छाबड़ा, तरनीत सिंघ सलूजा
कोषाध्यक्ष परमिंदर सिंघ दुरेजा
उपकोषाध्यक्ष इन्दरप्रीत सिंघ छाबड़ा, रश्मीत सिंघ खनूजा
प्रवक्ता रवनीत सिंघ सलूजा को नियुक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!