संयुक्त व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी घोषित, हर ट्रेड को मिला प्रतिनिधित्व

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने आज संरक्षक मंडल के साथ विचार विमर्श करने के बाद संगठन को और मजबूत करने कार्यकारिणी की घोषणा की।

अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस बार इस बात का ध्यान रखा गया है कि हर क्षेत्र के एवं हर ट्रेड के व्यापार करने वाले व्यापारी को कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व मिले एवं समय देने वाले ऊर्जावान व्यापारियों को ही कार्यकारिणी में लिया गया है। सचिव सनमुखदास सनी चेलानी एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल को बनाया है। काफी पदों में परिवर्तन सुविधा एवं मांग अनुसार किया है। संयुक्त व्यापार महासंघ की युवा शाखा में लगभग पूरी कार्यकारिणी बदलकर अध्यक्ष प्रमेश जैन एवं महामंत्री विशाल बबलू अग्रवाल को दायित्व दिया गया है। मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल एवं सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व विनोद कसार को दिया है।

आर्थिक एवं कर सलाहकार श्रीकांत मौलासरिया एवं कानूनी सलाहकार हिमांशु मिश्रा को बनाया है। श्री अग्रवाल ने संगठन में कसावट लाने के लिए मजबूत कार्यकारिणी बनाई है जिसमें 17 संरक्षक मार्गदर्शक हैं, 12 उपाध्यक्ष, 22 सहसचिव हैं। ऐसे युवा शाखा अध्यक्ष प्रमेश जैन व महामंत्री विशाल बबलू अग्रवाल के साथ में भी 10 उपाध्यक्ष एवं 10 मंत्री के साथ लगभग 80 व्यापारियों की कार्यकारिणी बनाई गई है। उन्होंने बताया अति शीघ्र हम जीएसटी सेमिनार लगाने वाले हैं एवं एक लोन मेला बैंकों के सहयोग से लगाएंगे जिससे व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने के उद्देश्य से आसानी से बैंकों से लोन ले सकें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!