होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के गणित एवं कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा होशंगाबाद शहर के प्रसिद्ध चित्रकार डा. ए.के. निगम के द्वारा बनाई गई विभिन्न सजीव कला कृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न देशों के बहुचर्चित स्थानों की चित्रकारी का प्रदर्शन किया गया। डा. निगम ने बताया की छात्र यह कला 3 माह में सीख सकते हैं, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओ. एन. चौबे ने शीघ्र ही केरियर प्रकोष्ठ के माध्यम से इस विषय पर वृहत कार्यशाला के आयोजन का आश्वाशन दिया, साथ ही गणित एवं कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. संजय चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित संचालन प्रारंभ होने पर इस प्रकार की प्रदर्शनी का छात्रहित को ध्यान में रखते हुये पुनः आयोजन किया जावेगा। इस अवसर पर डा. रश्मि तिवारी, श्रीमती जयश्री नंदनवार, मनोज यादव, नितिन सोनी, शाहिद खान, प्रतीत गौर, अश्विनी यादव, सुरभी भट्ट, डा. देवकृष्ण मगरदे एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थ्ति रहे।