इटारसी। आज 8 नवंबर 24 को जन शिक्षा केंद्र पथरौटा केसला में जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में, जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान विषय पर मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी का आयोजन जन शिक्षक शालीन दास एवं इम्तियाज खान पथरौटा ने कराया।
प्रदर्शनी में मॉडल के साथ-साथ एकल गीत, लघु नाटिका आदि की प्रस्तुति भी बच्चों द्वारा दी गई। प्रदर्शनी में राजेश जायसवाल जिला परियोजना समन्वयक नर्मदापुरम, सहायक परियोजना समन्वयक किरकिट्टा, पथरौटा प्राचार्य अरविन्द देवलिया, जन शिक्षक शालीन दास, इम्तियाज खान तथा समस्त शालाओं के शिक्षक एवं विद्यार्थियों के साथ नजदीकी अशासकीय शालाओं के विद्यार्थी भी शामिल हुए। जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की।