गरीब कल्याण पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन

गरीब कल्याण पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन

बनखेड़ी। गरीब कल्याण पोषण पखवाड़ा(Gareeb kalyaan Poshan Pakhwara) के अंतर्गत जमुनिया रणधीर गांव में पोषण प्रदर्शनी(Nutritional exhibition) का आयोजन किया गया। बीएमओ(BMO) के निर्देशन पर डाॅ. संदीप साहू(Dr. Sandeep Sahu) ने पोषण प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। पर्यवेक्षक विद्या पाठक ने ग्रामीण महिलाओं व गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषण आहार की जानकारी दी। प्रदर्शनी अवलोकन के बाद डॉक्टर संदीप साहू ने गर्भवती माताओं को पोषण की कमियों पर होने वाली परेशानी के बारे में बताया। साहू ने कहा कि गर्भवती माताएं समय पर पोषण आहार और विटामिन ले तो बच्चा कभी कुपोषित नहीं हो सकता। कार्यक्रम में उषा विश्वकर्मा, कल्पना शर्मा, सहायिका ललिता बाई, जन स्वास्थ्य रक्षक राजेंद्र विश्वकर्मा, पंचायत सचिव आसाराम मेहरा, मोहन पटेल, डॉ संदीप साहू ने नींबू का पौधारोपित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!