इटारसी। पुरानी इटारसी वरिष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक राम मंदिर सभागार में डॉ अनिरुद्ध कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया तथा संघ द्वारा विभिन्न विभागों एवं प्रशासन से समन्वय कर जन हितैषी एवं आमजन से जुड़े हुए कार्यों का ब्यौरा दिया गया।
इस दौरान सदस्यों से संघ के कार्यक्षेत्र के विस्तार की योजना पर सुझाव लिए। आगामी माह में संघ का स्थापना दिवस एवं वार्षिक मिलन कार्यक्रम भी रखने का प्रस्ताव पारित हुआ। पूर्व में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद से संघ के कार्यालय हेतु दिए भवन एवं फर्नीचर और लाइब्रेरी को पुन: प्रारंभ करने का भी निर्णय हुआ जो कि कोविड काल में बंद हो गया था।
नवीन कार्यकारिणी का गठन
संरक्षक एपी चौधरी, डॉ अनिरुद्ध कुमार शुक्ला, आरसी वर्मा, शिवनारायण चौधरी छोटे भैया, अध्यक्ष अशोक कुमार दुबे, सचिव जीडी पाटिल, कोषाध्यक्ष एसपी तिवारी, संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार दीवान, विधि सलाहकार बीआर बनोरिया, उपाध्यक्ष लीलाधर मनवारे, संतोष दीवान, टीआर चौलकर, एसपी गुप्ता के अलावा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।