अपने विधायक से अपेक्षा-एक परिचर्चा, भुट्टा एण्ड कॉफी विथ एसव्हीएम

Rohit Nage

Updated on:

Dr RB Agrawal

इटारसी। साईं विद्या मंदिर (Sai Vidya Mandir) अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में एक परिचर्चा का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था, ‘अपने विधायक से शिक्षकों की अपेक्षा’। ‘भुट्टा एण्ड कॉफी विथ एस व्ही एम’ नाम से आयोजित इस परिचर्चा में स्कूल के शिक्षकों ने उन्मुक्त भागीदारी की और विशेष रूप से आमंत्रित विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) से बेबाक चर्चा की।

स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने बताया कि शिक्षिकाओं ने शहर के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों, महिला सुरक्षा के लिये प्रशासन की भूमिका, शहर में अपराध नियंत्रण, शिक्षकों के समाज में घटते सम्मान पर चिंता, नई शिक्षा नीति में होमवर्क न कराने सिर्फ गतिविधियां कराने पर प्रश्नचिन्ह, महिलाओं पर घरेलू अत्याचार और प्रशासनिक न्याय में विधायक का सहयोग, शहर के विकास में हम युवा शिक्षकों से विधायक की अपेक्षा, जैसे विषयों पर शिक्षकों ने अपनी परिचर्चा विधायक से की।

टी कश्यप (T Kashyap), रूपा शुक्ला (Rupa Shukla), प्रतिभा पटैल (Pratibha Patail), अनन्या द्विवेदी (Ananya Dwivedi), सुदर्शनी राजपूत (Sudarshini Rajput) व सारा अंजुम (Sara Anjum) ने अपने विषय को रखा, जिनका विधायक ने क्रमबद्ध बहुत ही सटीक व सारगर्भित जवाब दिये और हर विषय हेतु आपका विधायक मुस्तैद है, का आश्वासन भी दिया। साथ ही शिक्षकों से शहर स्वच्छता अभियान में स्वयं व बच्चों को भी प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर भरत वर्मा (Bharat Verma) व भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chaudhary) भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!