
1 जनवरी से प्रायोगिक कक्षाएं प्रारंभ
इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) म.प्र. शासन के आदेशानुसार महाविद्यालयों में सत्र 2020-2021 की कक्षाएं भौतिक रूप से प्रारंभ करने के लिये निर्देश जारी किए गए थे। जिसमे 1 जनवरी 2021 से प्रायोगिक कक्षाएं प्रारम्भ कर दी गई है एवं10 जनवरी से स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं तथा 20 जनवरी से समस्त शेष कक्षाएं प्रारंभ की जावेगी। प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा (Principal Dr. R.S. Mehra) ने बताया की सत्र 2020-21 के लिए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति स्वैच्छिक होगी छात्र-छात्राओं के घोषणा पत्र एवं माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर उपस्थिति स्वीकार की जा रही है। महाविद्यालय में छत्राओं की सुविधा हेतु हैंड सेनेटाइजर (Hand sanitizer), थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening), मास्क (Mask) तथा सामाजिक दूरी के साथ प्रायोगिक कक्षाएं प्रारम्भ की गई हैं। प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. संजय आर्य ने बताया की कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के आधार पर पृथक-पृथक समूह बनाकर प्रायोगिक कक्षाएं का संचालन प्रतिदिन 50 प्रतिशत छात्र-छत्राओं की उपस्थिति के साथ किया जा रहा है तथा छात्र-छात्रायें एकांतर दिवसों में कक्षा में उपस्थित रहेंगी व समस्त संकायों के लिए पूर्व से संचालित ऑनलाइन कक्षाएं भी यथावत संचालित रहेगी।