भोपाल। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12719/12720 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस, 17019/17020 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव की अवधि अगले छह माह तक बढ़ाई गई है।
पूर्व में गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस का कालापीपल स्टेशन पर 17 मार्च 2023 से, गाड़ी संख्या 12719/12720 जयपुर-हैदराबद-जयपुर एक्सप्रेस का निम्बाहेड़ा स्टेशन पर 06 मार्च 2023 से तथा गाड़ी संख्या 170189/17020 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस का निम्बाहेड़ा स्टेशन पर 07 मार्च 2023 से छह माह तक के लिए प्रायोगिक ठहराव दिया गया था, जिसे पुन: अगले छह माह तक बढ़ाया गया है।