
तीन जोड़ी गाडिय़ों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि छह माह बढ़ी
भोपाल। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12719/12720 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस, 17019/17020 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव की अवधि अगले छह माह तक बढ़ाई गई है।
पूर्व में गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस का कालापीपल स्टेशन पर 17 मार्च 2023 से, गाड़ी संख्या 12719/12720 जयपुर-हैदराबद-जयपुर एक्सप्रेस का निम्बाहेड़ा स्टेशन पर 06 मार्च 2023 से तथा गाड़ी संख्या 170189/17020 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस का निम्बाहेड़ा स्टेशन पर 07 मार्च 2023 से छह माह तक के लिए प्रायोगिक ठहराव दिया गया था, जिसे पुन: अगले छह माह तक बढ़ाया गया है।
CATEGORIES Indian Railways