बसों में रखी थी एक्सपायरी डेट की दवाएं

बसों में रखी थी एक्सपायरी डेट की दवाएं

34,500/ रूपये का अर्थदंड वसूला किया गया

होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) और उनकी टीम ने आज नेशनल हाइवे 69 (NH-69) पवारखेडा बायपास पर यात्री वाहनो की जांच की। इस दौरान वाहन चालको मे हडकंप मच गया। तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि आज 27 यात्री वाहनो की जांच की गई। जिनमें से 8 वाहनो पर मोटरयान अधिनियम के प्रावधानो का उल्लंघन करने पर लगभग 34,500/ रूपये का जुर्माना वसूला गया। वही 4 यात्री बसे और 4 मैजिक वाहन को ओवरलोड होने व दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर जब्ती की कार्रवाई कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर मे खडा कराया गया। गौरतलब रहे कि बसो की चेकिंग के दौरान कई बसो मे रखे फस्ट एड बाक्स (First aid box) मे एक्सपायर डेट की दवाईया,तो कुछ मे एक्सपायर हो चुके फायर य॔त्र, मिले एव कुछ बसो व मैजिक मे ओवरलोड यात्री होने पर जब्ती व जुर्माने की कार्रवाई की गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!