इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोतर महाविद्यालय में प्राचार्य डा राकेश मेहता के अध्यक्षता में कैरियर मार्ग दर्शन कार्यक्रम में बीएसएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीज, भोपाल से आए फैकल्टी डॉ. संजय मैथ्यू ने विद्यार्थियों को स्नातक डिग्री के उपरांत उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्प के बारे में विस्तार से समझाया तथा तैयारी अभी से करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने एमबीए पाठ्यक्रम की उपयोगिता, प्लेसमेंट की संभावना तथा सैलरी पैकेज से संबंधित छात्र छात्राओं के जिज्ञासाओं का समाधान किया। सिविल सर्विसेज का महत्वाकांक्षा रखने वाले छात्र छात्राओं से प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि विद्यार्थी इसे सेवा के भावना से लें और अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने हेतु प्रयत्न करें। इसके साथ ही उन्हें अपना प्लान बी का विकल्प भी तैयार रखना चाहिए जिससे उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा और मानसिक तनाव कम होगा।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने कहा कि यह मार्गदर्शन कार्यक्रम दोनों संस्थाओं के मध्य हस्ताक्षरित एमओयू के तहत आयोजित है। इस अवसर पर बीएसएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीज भोपाल के द्वारा प्राचार्य डॉ. मेहता को स्मृतिचिन्ह भेंट कर डॉ. मैथ्यू ने सम्मानित किया। इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में 60 विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखाकर सहभागिता किया।