बौद्धिक कार्यक्रम में वैदिक जीवन की कला समझाई

इटारसी। सुभाषचंद्र बोस स्कूल (Subhash Chandra Bose School) मालवीयगंज में आर्य समाज के तत्वावधान में एक बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बौद्धिक वर्ग में प्रवक्ता आचार्य आनंद पुरुषार्थी (Spokesperson Acharya Anand Purusharthi) ने वैदिक प्रवचन में वैदिक मंत्रों की सरल व्याख्या करके लोगों को सरल भाषा में उपदेश प्रदान किये।
वैदिक प्रवक्ता आनंद पुरुषार्थी ने वेदमंत्रों की व्याख्या की और वेदों के आधार पर जीवन जीने की कला बतायी। वेदों में क्या है, रोगों से कैसे बचा जाए, हवन और यज्ञ के क्या फायदे होते हैं जैसी बातें बतायीं।
कार्यक्रम में जमानी आश्रम के व्यवस्थापक आचार्य सत्यप्रिय ने वैदिक हवन किया जिसका लाभ श्रोताओं ने उठाया। इस दौरान बालकृष्ण मालवीय, सुशील चौधरी, अखिल दुबे, जुगलकिशोर शर्मा, पंकज गुप्ता, आशीष चौधरी, अनुराग दीवान, अरविंद मालवीय, मोहन मालवीय, श्रीमती विमला चौधरी, विशाल दुबे, एमडी गौर, सालिगराम चौधरी, रामअवतार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।