इटारसी। आज केसला ब्लॉक के शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुखतवा में कक्षा 10 वी एवं 12 वी के छात्र एवं छात्राओं को आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जनजातीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में नौकरी एवं स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
सहायक आयुक्त संजय द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने कार्यक्रम संपादित कराया। कार्यक्रम में पथरोटा आईटीआई से अनुराग पटेल, रमणीक गुप्ता, अरुण गड़ेकर, सुरेन्द्र बेले, श्रीमती अर्पिता राजपूत व पालीटेक्निक महाविद्यालय से भूपेंद्र जोठे, आकाश गर्ग, देवेन्द्र तिवारी ने प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में हाई स्कूल डांडीवाड़ा से 12 छात्राएं, हाईस्कूल बारधा से 20 बच्चे, हाईस्कूल जामुनडोल से 9 बच्चे, हाईस्कूल झुनकर से 15 बच्चे, सीएम राइज सुखतवा से 10 के 75 व 12 वी के 40 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया, विभिन्न ट्रेडों की जानकारी व रोजगार के अवसरों के संबंध में विस्तार से बताया गया।