एसडीएम से बहस करने वाले दुकानदार को थाने में दी समझाईश

एसडीएम से बहस करने वाले दुकानदार को थाने में दी समझाईश

इटारसी। दुकान की सीमा से बाहर तक सामान रखकर बेचने वालों के खिलाफ ट्रैफिक सुधार के उद्देश्य से राजस्व, नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान के दौरान आज भारत टाकीज और एसबीआई मेन शाखा (SBI Main Branch) के मध्य एक इलेक्ट्रानिक्स सामानों के दुकान संचालक ने एसडीएम से बहस कर ली। बात इतनी बढ़ गयी कि संबंधित दुकानदार ने एसडीएम को तेज आवाज में जवाब देना शुरु कर दिया। सूत्र बताते हैं कि एक तो सामान दुकान से बाहर तक रखा था, उस पर दुकानदार ने मास्क भी नहीं लगाया था।
जब एसडीएम ने समझाने का प्रयास किया तो दुकानदार ने अपनी हद में सामान रखे होने की दलील दी और इस बीच बहस बढ़ती गयी। एसडीएम एमएस रघुवंशी ने दुकानदार को डांटा तो प्रतिउत्तर में उसी लहजे में दुकानदार ने भी जवाब दे दिया। एसडीएम ने साथ चल रहे पुलिस वालों से उसे थाने ले जाने को कहा। दुकानदार पुलिस वालों के हाथ भी नहीं आ रहा था और झूमाझटकी पर उतारू था। एसआई नागेश वर्मा (SI Nagesh Verma) और कुछ अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से उस दुकानदार को एसडीएम रघुवंशी (SDM Raghuvanshi) के वाहन में बिठाकर थाने ले जाया गया। बताया जाता है कि उक्त दुकानदार को थाने में ले जाकर समझाईश दी गयी और फिर वापस भेज दिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: