स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) के लिए दुकानदारों को समझाइश दी

स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) के लिए दुकानदारों को समझाइश दी

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) को लेकर आज शहर के बाजार क्षेत्र में नगर पालिका की स्वच्छता टीम ने भ्रमण कर स्वच्छता अपील पंपलेट देकर लोगों को समझाएं दी। दुकानदारों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगरपालिका इटारसी (Nagarpalika Itarsi) का सहयोग करने का निवेदन किया और समझाईश दी कि अपनी दुकानों से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन में ही दें, खाली प्लाट, रोड, नालियों में कचरा न डालें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, Cmo Napa) ने जनता से अपील की है कि अपने शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर वन बनाने में सहयोग प्रदान करें और हमेशा कोविड-19 से बचाव के लिए 2 गज की दूरी बनाए रखें और मास्क का अवश्य उपयोग करें।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!