
एक्सपोर्ट प्रमोशन दल ने किया केसर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब का दौरा
इटारसी। विश्व बाजार (Vishwa Bazar) में गुणवत्ता पूर्ण गेहूं की मांग को पूरा करने राज्य सरकार निर्यातकों को सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रैक पाइंट (Rack Point) से जानकारी जुटायी जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिले के मंडी सचिव, जिला नोडल अधिकारी, निर्यात अधिकारी की टीम ने पवारखेड़ा (Pawarkheda) स्थित केसर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब रैक प्वाइंट (Kesar Multimodal Logistics Hub Rack Point) का दौरा किया। प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड विकास नरवाल के निर्देशानुसार एवं संयुक्त कलेक्टर/संयुक्त संचालक भोपाल संभाग रितु चौहान के मार्गदर्शन में एक्सपोर्ट प्रमोशन (Export Promotion) हेतु गठित दल में शामिल जिला नोडल अधिकारी (निर्यात) एवं पिपरिया मंडी सचिव राघवेंद्र सिंह राठौर, इटारसी मंडी सचिव राजेश मिश्रा, होशंगाबाद मंडी सचिव श्री सोनिया, मंडी निरीक्षक हल्केवीर, सहायक उपनिरीक्षक (निर्यात अधिकारी मंडी इटारसी गौतम सिंह रघुवंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर तरुण चौरे ने पवारखेड़ा स्थित केसर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब रैक प्वाइंट के सीनियर मैनेजर अरुण कुमार वर्मा से मुलाकात करके चर्चा की और कुछ आवश्यक जानकारियां मांगी। मंडी सचिव राजेश मिश्रा ने बताया कि एक या दो दिन में जानकारी प्राप्त हो जाएंगी।
, , , , ,