दादर-बलिया-दादर के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाईं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-बलिया-दादर के मध्य चलाई जा रही त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 जून 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई 2023 तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 27 फरवरी 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01 मार्च 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30. जून 2023 तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा, 02.25 बजे इटारसी, 04.00 बजे रानी कमलापति, 06.45 बजे बीना पहुंचकर, 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई 2023 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना, 13.45 बजे रानी कमलापति, 15.15 बजे इटारसी, 16.18 बजे हरदा पहुंचकर,16.20 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, दुरियागंज, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!