इटारसी। पूर्व केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह (Sartaj Singh) के जन्म दिवस 26 मई को देशबंधुपुरा स्थित आसरा भवन (Aasra Bhawan) में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें आंख के मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। समाज सेवा में अग्रणी नमो-नमो संगठन (Namo-Namo Organization) तत्वावधान में 26 मई को मेगा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है।
यह शिविर पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। स्वर्गीय सरताज सिंह अपने जीवन में इस तरह के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े रहे, यही कारण था कि अटल जी (Atal ji) की सरकार में सरताज सिंह को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। नेत्र शिविर में मशीनों द्वारा चश्मे के नंबर, पर्दे की जांच, आंखों की एलर्जी, कम दिखाई देना जैसे रोगों जांच की जाएगी। इसके साथ ही मोतियाबिंद, काला पानी, आंखों में मांस बढऩा आदि का मशीनों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। उक्त जानकारी नमो-नमो संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोजराज मूलचंदानी (Bhojraj Moolchandani) द्वारा प्रदान की गई है।