इटारसी। ब्रह्म स्वरूप बाबा गेलाराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा गोदड़ी वाला धाम द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन विगत 1 मार्च से चल रहा है। आज सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से आज सुबह 11 बजे 51 मरीज को विशेष बस से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु भेजा। इन मरीजों को भोपाल में खाना, आना-जाना, रुकना, दवाई, लेंस प्रत्यारोपण फ्री रहेगा।
इस अवसर पर आई स्पेशलिस्ट सत्यवीर सिंह परिहार, हेल्थ वर्कर कनक ठाकुर, डाटा ऑपरेटर राधिका तिलोतिया व संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, राष्ट्रीय सिंधी मंच राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम लालवानी, राष्ट्रीय सिंधी मंच नगर अध्यक्ष वासु खुरानी, लैब टेक्नीशियन अजय शिंदे एवं गोदड़ी वाला धाम सचिव सनमुख दास सनी चेलानी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
गोदड़ीवाला धाम में लगा डायबिटीज कैंप

बाबा गेला राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा गोदड़ी वाला धाम में भी आज रविवार को डायबिटीज के मरीजों की जांच के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में आज निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शिविर का लाभ लिया।