इटारसी। रोटरी क्लब (Rotary Club) द्वारा चिरायु मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (Chiriyu Medical College and Hospital) बैरागढ़ भोपाल (Bhopal) के तत्वावधान में नि:शुल्क कृत्रिम लैंए प्रत्यारोपण शिविर काआयोजन 6 मार्च रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) परिसर में स्थित राठी अस्पताल (Rathi Hospital) में किया जा रहा है।सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शिविर में मोतियाबिन्द की जांच, मोतियाबिन्द का आपरेशन (Operation) एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण टांका रहित एवं फेका पद्धति Phaco Method) से किये जाएंगे। शिविर में शामिल होने के लिए मरीज को परिचय पत्र की फोटोकॉपी (Photocopy) लाना होगा। संयोजक रामनाथ चौरे (Ramnath Choure) ने बताया कि आवास, भोजन, जांच, आपरेशन, दवा और चश्मे की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।