इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सैकंड्री स्कूल न्यू यार्ड इटारसी (West Central Railway Senior Secondary School New Yard Itarsi) में वर्ष 1988 से पास आउट बैच का 36 साल बाद पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया। देश के कई भागों में कार्यरत छात्रों ने अपना अमूल्य समय निकालकर अपने विद्यालय का निरीक्षण किया। पुन: एक दिन के छात्र बन प्रार्थना, शपथ, समाचार, सुविचार का आयोजन किया। सभी दिवंगत शिक्षकों और साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात् फोटो सेशन हुआ।
प्रभारी प्राचार्य संजय देशमुख (Incharge Principal Sanjay Deshmukh) ने स्वागत और उनका उद्बोधन किया। सभी ने अपने-अपने विचार और अनुभव व्यक्त किए तथा उन्हें फिर से प्लान करके आने का निमंत्रण दिया। कुल 40 छात्र सम्मिलित हुए। सभी ने अपने पिछले 36 साल के सफर को सबके सामने बताया। कई पलों में भावनाओं का समंदर भी बाहर आया, आंखें भी नम हुईं। एक बहुत ही सकारात्मक माहौल में यह मिलन हुआ। इसमें से कुछ अपने परिवार सहित भी पधारे थे। रेलवे स्कूल (Railway School) के इंचार्ज प्रिंसिपल संजय देशमुख ने बहुत ही आत्मीयता से सभी छात्रों का स्वागत किया।