भोपाल। ओबैदुल्लाहगंज, मध्य प्रदेश शासन पर्यटन विभाग के नगर में स्थित मार्ग सुविधा केंद्र रेस्टोरेंट एवं गार्डन मिडवे ट्रीट ओबैदुल्लाहगंज में प्रशासनिक मुख्य अधिकारी, संचालक निवेश संवर्धन सुनील दुबे एवं सुबेंधु भारती प्रबंधक एवं सहयोगी दल मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (मध्यप्रदेश शासन) द्वारा औपचारिक भ्रमण एवं सुविधा उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया गया।
विभागीय अधिकारियों एवं खाद्य विशेषज्ञों द्वारा स्वच्छता एवं सफाई, पेयजल एवं खाद्य सुरक्षा, उत्पाद गुणवत्ता के तय मानकों के साथ तयशुदा व्यवस्थाओं हेतु सराहना एवं स्थानीय पर्यटन संरक्षित अधिकारों की बात कही गई।
इस दौरान मिडवे संचालक मनीष उपाध्याय, अमन चुघ, प्रबंधक संजय यादव, मुख्य शेफ एवं विशेषज्ञ हरि खत्री, श्रीमती मंजू केसी, सहायक प्रबंधक राहुल राठौर, कमलेश ठाकुर, दीपक योगी, रानी यादव व अन्य उपस्थित रहे।