केसला। सरस्वती शिशु मंदिर केसला (Saraswati Shishu Mandir Kesala) में पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस (Pt. Jawaharlal Nehru) पर बाल मेला का आयोजन किया गया। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मेले में बच्चों ने 20 स्टॉल लगाये थे। बच्चों ने सभी खानपान सामग्री अपने घर से ही बनाकर लाये थे।
मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकुमार वाजपेई ने किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य महेश शंकर शुक्ला (Principal Mahesh Shankar Shukla) एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्कूल के बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शाला की शिक्षिकाओं ने पालकएवं ग्राम वासियों का अभिनंदन किया।