इटारसी। नवरात्रि उत्सव (Navratri festival) 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले हैं। इस दौरान शहर के देवी मंदिरों में अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। श्रीबूढ़ी माता मंदिर (Shri budhi mata mandir) में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कार्यक्रम होंगे। अखंड ज्योति घट स्थापना से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरान 7 से 13 अक्टूबर तक भक्तों के सहयोग से सायंकाल आरती के बाद मंदिर परिसर में फलाहारी प्रसाद का वितरण होगा।
मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि 7 अक्टूबर को पहले दिन आचार्य पं. प्रमोद शास्त्री बीना वाले रात्रि 10 बजे संकल्प दिलायेंगे। पहले दिन 401 अखंड ज्योति घट स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन पूजन, दुर्गा पाठ, जप, आरती, प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने कहा कि जो भक्त घट स्थापना कराना चाहें वे कार्यालय में अथवा पुजारी से संपर्क कर व्यवस्था शुल्क एक हजार रुपए जमा कर सकते हैं। जो भक्त फलाहारी प्रसाद वितरण में सहयोग करना चाहें वे मंदिर कार्यालय या पुजारी से संपर्क कर व्यवस्था शुल्क एक हजार रुपए जमा करा सकते हैं। शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) के पावन मौके पर 14 अक्टूबर, गुरुवार को दुर्गा नवमी और हवन, कन्याभोज के मुख्य कार्यक्रम होंगे।