पंचकूला अस्पताल की लिफ्ट में फंसा परिवार, आधी रात को अस्पताल पहुंचे सीएम

Post by: Rohit Nage

Family trapped in lift of Panchkula hospital, CM reached hospital at midnight
Bachpan AHPS Itarsi

करीब दो घंटे बाद रात 12 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी अस्पताल पहुंचे

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पंचकूला के सरकारी अस्पताल की लिफ्ट में सोमवार रात एक परिवार करीब आधा घंटा लिफ्ट में फंसा रहा। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर परिवार को बचाया लेकिन कुछ घंटे बाद यहां पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस घटनाक्रम की भनक तक नहीं लगी।

सोमवार रात पंचकूला के सेक्टर-छह स्थित अस्पताल की लिफ्ट में एक दंपति व उनका तीन साल का बच्चा फंस गया। सूचित करने पर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और परिवार को रेस्क्यू किया। इस घटनाक्रम के करीब दो घंटे बाद रात 12 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल प्रबंधकों के यह सोच कर हाथ- पांव फूल गए कि सीएम को लिफ्ट की घटना का पता लगने के बाद वह यहां पहुंचे हैं।

डयूटी पर तैनात डाक्टर व अधिकारी स्वयं का बचाव करने में जुट गए। मुख्यमंत्री ने यहां मरीजों के साथ बातचीत की और अस्पताल प्रबंधकों को साफ-सफाई रखने के निर्देश जारी किए। सीएम करीब बीस मिनट बाद यहां से चले गए लेकिन उन्हें लिफ्ट में हुए घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिली।

error: Content is protected !!