---Advertisement---

29 फरवरी से 9 मार्च तक लगेगा पचमढ़ी में प्रसिद्ध महादेव मेला

By
On:
Follow Us
  • – कलेक्टर ने मेले की सभी तैयारियां 27 फरवरी तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
  • – ट्रैफिक, पार्किंग, मार्ग, पेयजल सहित अन्य व्यस्थाओं का कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा
  • – पचमढ़ी में महादेव मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

नर्मदापुरम। जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में इस वर्ष 29 फरवरी से 9 मार्च तक महादेव मेला आयोजित किया जाएगा। नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने शुक्रवार को पचमढ़ी में महादेव मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ होटल आइलैंड के पास अस्थाई बस स्टैंड से लेकर महादेव मंदिर स्थल तक पहुंच मार्ग एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। बताया गया कि पूर्व वर्ष की तरह इस बार भी पचमढ़ी में बड़ी बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिसके लिए मटकुली पर एक चेक पॉइंट बनाया जाएगा। साथ ही पगार के पास भी एक चेक पॉइंट रहेगा।

इस प्रकार दोनों चेक पॉइंट के माध्यम से वाहनों का प्रबंधन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री मीना ने ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन किया जाए। चिन्हित पार्किंग स्थलों पर भी पर्याप्त रोशनी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी रहें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मेला स्थल तक आने जाने वाले मार्ग में आवश्यक मरम्मत शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पेयजल की भी बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं। पाइपलाइन की टेस्टिंग कर सुनिश्चित करें कि सभी नल चालू स्थिति में रहे। मेला क्षेत्र में बिजली की भी सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साडा पचमढ़ी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, नियमित रूप से साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराएं।

निरीक्षण के पूर्व महादेव मेले के सफल आयोजन के संबंध में संजय गांधी संस्थान पचमढ़ी में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में महादेव मेला समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत द्वारा मेले की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गईं। उन्होंने बताया कि मेले में मध्य प्रदेश और विशेषकर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेला अवधि में लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालु पचमढ़ी पहुंचते हैं। कलेक्टर सुश्री मीना बैठक में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी गंभीरता और तत्परता से सौंप गए दायित्वों को निभाएं। पूर्व वर्षों की तरह मेले का सफल संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि समन्वय के अभाव में कई बार परेशानियां निर्मित होती हैं।

मेला संचालन में संलग्न सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्वय और सामंजस के साथ काम करें। मेले के पूर्व सभी विभागों की बैठके आयोजित कर कार्यों की समीक्षा भी करें। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं संबंधित अधिकारियों की समन्वय के उद्देश्य से संयुक्त बैठक भी आयोजित किया जाए। बैठक में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को पचमढ़ी मार्ग में आवश्यक मरम्मत की जाने के साथ सड़क दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर प्राथमिकता से सड़क सुधार करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को मेला स्थल पहुंच मार्ग और चोरागढ़ मंदिर की क्षतिग्रस्त सीढिय़ां और चबूतरों की मरम्मत तथा नांदिया जंक्शन की तरफ से प्रवेश मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग को राउंड द क्लॉक मेडिकल टीम नियोजित करने के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग को पेयजल की सुचारू आपूर्ति एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए कि अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जाए। वन विभाग को आपसी समन्वय और आवश्यक अनुमतियों के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत होमगार्ड, पुलिस, आपदा मित्र , स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी से तैनात रहे। सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी स्थापित किया जाए। आवश्यक जानकारी से संबंधित जगह-जगह पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाएं जाए। कंट्रोल रूम का भी संचालन कराएं।

उन्होंने सभी अधिकारियों को मेला स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कर्मियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला ड्यूटी में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों को आइडेंटी कार्ड भी जारी किया जाए। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने मंडल समितियां के पदाधिकारीयों से भी चर्चा कर उनकी वाजिब समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक एसटीआर संदीप फैलोज़, एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, एसडीओपी पिपरिया कल्याणी वरकड़े, डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, सीएनएचओ डॉ दिनेश देहलवार, आरटीओ निशा चौहान, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेश जैन, आबकारी अधिकारी अरविंद सागर, तहसीलदार वैभव बैरागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!