इटारसी। शहर के विभिन्न संगठनों सामाजिक, व्यापारिक, खेल सहित अन्य के द्वारा सीएमओ श्रीमती हेेमेश्वरी पटले का स्थानांतरण नरसिंहपुर हो जाने पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।
नर्मदांचल संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे करेंगे। नगर के खेल संगठन, व्यापारी संगठन, पर्यावरण से जुड़ी संस्थाएं, पार्षद, पत्रकारों सहित अनेक संस्थाएं इस विदाई समारोह में शामिल होंगी।